घुटन

घुट घुट कर जीना किसे कहते है
यू रुक रुक कर चलना किसे कहते है

बादल का बिन बरसे चले जाना किसे कहते है
छावमें रहकर भी धूप से जल जाना किसे कहते है

कुछ छोटी सी चाहत का यूही मॅन में रह जाना किसे कहते है
और कुछ बेमानी खुशियों का बिना खुश करे ठहर जाना किसे कहते है

किसी के खत का इंतज़ार ता-उम्र का का इंतज़ार बन जाना किसे कहते है
चाहते हुए भी किसी के लिए ना कुछ कर पाना किसे कहते है

किसी के गले लगने को तरस जाना किसे कहते है
किसी के ना होने का एहसास आपके साथ रह जाना किसे कहते है

Leave a comment