zindagi ki ghutan

Zindagi की घुटन

Life की सबकी अपनी अपनी definition होती है लेकिन मुझे लगता है सब उसी राह चल पड़ते है जहाँ ये ज़िंदगी आपको लेके जाती है .. अपने हाथ में सिर्फ़ बहाव के साथ बहते हुए खुद को डूबने से बचाने की कोशिश ही होती है,
जब में डूबती हूँ तो मुझे सारे writers के quote याद आते है .. especially polecoleho और हरिवंश राई बच्चन ..
दोनो की वर्ल्ड फेमस quotation तो आपने सुनी ही होगो

  1. अगर आप किसी चीज़ को शिद्दत से चाहते हो actually चाहते हो to wo apko mil hi jaati hai.
  2. अगर आपके मॅन का हो तो अच्छा मन का ना हो तो और भी अच्छा क्यूंकी वो भगवान की मर्ज़ी का है ..
    दोनो में किसे followकरो … मुझे तो लगता है दोनो situation में आप ही डूबने वाले हो…

भगवान की मर्ज़ी अच्छा होता है .. आज जो हो रहा है वो भगवान की मर्ज़ी है तो तौबा..

और अगर शिद्दत से चाहने से कुछ मिलता तो आज इतने लोग भूक से ना मरते , दवाई की कमी से ना मरते …

अभी कुछ सोच भी नही पा रही हूँ की आगे का कुछ सोचूँ या नही पता नही क्या हालत होंगे इतनी unpredictable हो जाएगी जिंदगी सोचा ना था …

अभी Life कुछ ऐसी हो गयी जैसे मानो आप किसी गाड़ी में बैठे हो , बहुत लंबा सफ़र है .. आप बीच में रुक कर ब्रेक नही ले सकते हो , पैर बस limited space में ही फैला सकते हो. अंदर petrol की smell ने आपको खिड़की खोलने को मजबूर कर दिया है lekin खिड़की खोल कर भी ताज़ी हवा नही, हर ओर शोर सुनाई दे रहा है..

ऐसे मे आप क्या करोगे, शायद खिड़की बंद करके , अपनी आँखें बंद करोगे , कोई गाना चलाओगे और मान को बहलाने की कोशिश करोगे की सफ़र सुहाना है. per तब भी मॅन को चैन नही मिलता, मॅन करता है कहीं भाग जाओ सफ़र में हो तब भी , या कहीं रुक जाओ , door कहीं जो घर दिख रहा है खेतो के बीच , वहीं कहीं अपना घर बस|लो, सबसे door , सब परेशानियो से door , per परेशानिया आपका साथ तो कहीं नही छोड़ने वाली. आपका और परेशानियो का साथ तो चोली दामन जैसा है , परछाई जैसा है .
तो क्या करूँ ऐसे में. aisi ही चलते रहने दू सब.
पर मैं क्या ऐसी ही रहूंगी ज़िंदगी भर, एक बंद कमरे में , जिसमें एक छोटा सा झरोखा है जो ज़रा भी rahat नही देता, घुटन से आज़ादी नही दिलाता.

kya aisa aap log feel karte hai kabhi ?

क्या सब ऐसी ही रहते है , मुझे तो सब खुश दिखाई देते है.

Leave a comment